¡Sorpréndeme!

3 Khalistani Terrorists Encounter: पीलीभीत एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, ऐसे मरे खालिस्तानी | वनइंडिया

2024-12-24 36 Dailymotion

Pilibhit Encounter: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit of UP) के पूरनपुर इलाके के बड़ी नहर के किनारे मुठभेड़ के दौरान 3 खालिस्तानी दहशतगर्दों ढेर कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ने इन तीनों दहशतगर्दों को मार गिराया है. जिनके नाम तो पहले ही जारी कर दिए गए थे. अब यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) इनकी तस्वीरें जारी कर दी हैं. ये तीनों पंजाब (Panjab) के ही रहने वाले हैं और वहां के कुख्यात माने जाते हैं. इनकी तस्वीरें जारी करते हुए यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि पंजाब पुलिस (Panjab Police) और यूपी पुलिस (UP Polict) की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता मिली है. चलिए जानते हैं पीलीभीत एनकाउंटर की क्या है इनसाइड स्टोरी.

#KhalistaniTerrorists #PilibhitEncounter #breakingnews #upstf

~HT.318~PR.87~ED.106~GR.125~